Punjab Flood Relief, Manoj Singh Bhatti, Congress Amritsar, SC Department, Farmers Compensation, Punjab Politics, Valmiki Tirth
बाढ़ पीड़ित परिवारों को सरकार जल्द मुआवज़ा दे : मनोज भट्टी
📍 अपने दफ़्तर वाल्मीकि तीर्थ, अमृतसर
📅 6 सितम्बर (समाचार) –
पंजाब में आई बाढ़ के कारण लोगों और किसानों को भारी नुकसान हुआ है, जिसकी वजह से लोगों को मदद मिलने में देर हो रही है। यह बात कांग्रेस पार्टी के जिला अमृतसर ग्रामीण एस.सी. विभाग के चेयरमैन मनोज सिंह भट्टी ने अपने दफ़्तर वाल्मीकि तीर्थ में कही।
मनोज सिंह भट्टी ने कहा कि बाढ़ से पंजाब के लोगों के घर बर्बाद हो गए हैं, परिवार की फसलें और मवेशी पूरी तरह तबाह हो गए हैं।
उन्होंने मांग की कि पंजाब सरकार किसानों और मज़दूरों को जल्द से जल्द मुआवज़ा दे, ताकि वे अपना जीवन फिर से शुरू कर सकें।
👉 भट्टी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव सहायता जारी रखेगी।
✊ जिन क्षेत्रों में लोगों को जीवनयापन की ज़रूरत होगी, वहाँ कांग्रेस पार्टी की ओर से मदद पहुँचाई जाएगी।

Post a Comment