Sant Girdhari Nath Ji Blesses Manoj Singh Bhatti for Upcoming Assembly Candidature from Attari
वाल्मीकि समुदाय के वाणी संत सतगुरु ज्ञाननाथ महाराज जी का 168 वा पावन अवतार दिवस
अध्यात्म, नैतिक ऊर्जा और साझी सद्भावना के साथ गुरु ज्ञान नाथ आश्रम के गद्दी नशीन संत गिरधारी नाथ की अध्यक्षता में धूमधाम के साथ मनाया गया। धार्मिक समारोह मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी रविंद्र डालवीया, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, कांग्रेस कमेटी में प्रतिपक्ष नेता प्रताप सिंह बाजवा, राष्ट्रीय सचिव एवं दिल्ली प्रभारी सुखविंदर सिंह डैनी बंडाला आदि के अतिरिक्त प्रमुख राजनीतिक और आध्यात्मिक शख्सियतों ने अपनी उपस्थित जताकर समागम की शोभा पढ़ाई। धार्मिक समागम में पहुंची प्रदेश कांग्रेस कमेटी की टीम ने सतगुरु ज्ञाननाथ महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके अवतार दिवस की समूह साध संगत को बधाई देकर फतेह बुलाई। राजा वडिंग ने समागम को संबोधित करते कहा कि राहुल गांधी जी कहते हैं कि जिसकी जितनी आबादी उसे उतना हक मिलना चाहिए और जिनका समाज और देश के प्रति जितना योगदान है उनको उनके अनुसार अधिकार मिलने चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य में मजहबी सिंह वाल्मीकि समुदाय का राजनीतिक धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में हमेशा बड़ा योगदान रहा है और कांग्रेस पार्टी ने वाल्मीकि मजहबी समाज के हित में हमेशा चढ़दी कला के लिए काम किया है। संत गिरधारी नाथ महाराज ने
राजीव गांधी पंचायत संगठन के राष्ट्रीय सचिव, प्रभारी उत्तर प्रदेश वेस्ट व जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति विभाग पंजाब मनोज सिंह भट्टी को थाफड़ा देते प्रदेश कमेटी से मांग की है कि मनोज सिंह भट्टी को आगामी विधानसभा चुनावों में हलका अटारी से चुनाव लड़ने का मौका दे। गौर तलब है कि मनोज सिंह भट्टी कांग्रेस में अलग-अलग पदों पर जिम्मेदारियां निभा चुके हैं और राहुल गांधी के साथ कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4000 किलोमीटर पैदल यात्रा में आखिरी पड़ाव तक रहे। भट्टी ने कहा कि हमारी परमात्मा वाल्मीकि महाराज के चरणों में प्रार्थना है कि संत महापुरुषों का आशीर्वाद सदैव हमारा मार्गदर्शन करता रहे और हमारी कौम संत महापुरुषों की प्रेरणा से सामाजिक चेतना एकता व न्याय के मार्ग पर अगर कर रहे। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुनील दत्ती, पूर्व विधायक पवन आदीया, पूर्व विधायक हर प्रताप सिंह अजनाला, संतोष सिंह भलाईपुर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री ममता दत्ता, पार्षद विकास सोनी, पार्षद मिट्ठू मदान आदि उपस्थित थे।
Post a Comment